रांची : झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा मंगलवार 6 फरवरी से शुरू होने जा रही है. परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा में इस बार 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मैट्रिक में 4,21,678 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट में 3,44,822 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे. इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक होंगी. 6 फरवरी को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वोकेशनल की परीक्षा से शुरुआत होगी. वहीं, 26 फरवरी को आखिरी दिन मैट्रिक में अंग्रेजी विषय की और इंटरमीडिएट में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी.
बता दें कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गये हैं. पूरी परीक्षा की निगरानी की जाएगी. जिला-प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता निर्धारित की गई है. यह उड़न दस्ता परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा. कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड 26 जनवरी को जारी कर दिए गए थे. जिन छात्रों ने अभी तक अपने एडमिट कार्ड न प्राप्त किए हों वे स्कूल प्रधान या प्रिंसिपल के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.