रांची : मैट्रिक-इंटर के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. छात्रों को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 जनवरी से मिलेगा. इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. स्कूल व कॉलेज प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. गौरतलब है कि मैट्रिक, इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी. इसके बाद 29 फरवरी से 12 मार्च तक प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी.

24 जनवरी को मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर डीइओ की बैठक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में होगी. बैठक में परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली जायेगी. जैक द्वारा परीक्षा को लेकर निर्देश भी दिये जायेंगे. बता दें कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में अब ओएमआर शीट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. ऑब्जेक्टिव सवाल के लिए अब विद्यार्थियों को ओएमआर सीट नहीं दी जाएगी. ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब अब आंसर सीट पर ही लिखना होगा.

Share.
Exit mobile version