बोकारो: गिरिडीह लोकसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो का गिरिडीह लोकसभा के बेरमो विधानसभा सभा में आज तूफानी दौरे की शुरुआत हुई. इस दौरान सिजुआ के मुन्ना उर्फ विजय मित्तल के आवास स्थित चुनावी कार्यालय से चुनावी दौरे की शंखनाद की. यहां से निकलकर मथुरा प्रसाद महतो ने दुग्दा स्थित विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माला अर्पण किया. इसके उपरांत चंद्रपुरा स्थित शांति मोड़ बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनावी दौरा सिजुवा, भंडारीदह, सिंह नगर, सिंगरबेड़ा, अमलो बस्ती, चलकरी, मायापुर, बेलडीह, चापी, अंबाटोला, खेतको,कथारा, आरमो, कानिडीह, कुशलबधा, बीटीपीएस रजाबेड़ा, इत्यादि दर्जनों जगहों पर तूफानी दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सिजुआ स्थित चुनावी कार्यालय से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं. तीर धनुष छाप के हाथ को मजबूत करें. कहा कि सभी देख रहे हैं मोदी जी का एक भी बात पूरा नहीं हुआ और फिर से वोट मांगने आ गए अपने तो आए ही केला छाप को लेकर आ गये है. आज तक केला छाप के दर्शन नहीं हुआ खाली झमेला ही हुआ और आने वाला दिन में भी दर्शन नहीं होगा. चुनाव में लोगों को बताना है कि इस तानाशाही तथा महंगाई विस्थापन बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के सवाल पर अधिक से अधिक वोट 25 मई को तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजई बनाने का काम करें.