कानपुर : रविवार को हुए वर्ल्ड कप का मैच का लोगों में गजब का क्रेज था. लेकिन क्या पता था कि मैच का क्रेज एक पिता के सर पर इस कदर हावी हो जाएगा की अपने बेटे का ही कत्ल कर देगा. दरअसल यूपी का कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. पिता ने अपने बेटे को सिर्फ इसलिए जान से मार दिया क्योंकि उसने मैच के बीच में टीवी को बंद कर दिया था.
चकेरी के अहिरवा में रहने वाले गणेश प्रसाद और दीपक निषाद टीवी पर मैच देख रहे थे. इसी बीच बेटे दीपक ने टीवी बंद कर दिया. जिसको लेकर पिता गणेश प्रसाद से उसकी बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ी कि गणेश ने केबल से अपने ही बेटे का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसका खुलासा सोमवार को बेटे की हत्या में गिरफ्तार हुए पिता गणेश प्रसाद ने किया है. बता दें कि कल सुबह 11 बजे कानपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि चकेरी के अहिरवा में रहने वाले गणेश प्रसाद के बेटे दीपक निषाद की हत्या हो गई है. और उसकी हत्या पिता गणेश प्रसाद ने ही की है.
रविवार की रात (मैच वाले दिन) बेटे की हत्या करने के बाद गणेश प्रसाद मौके से फरार हो गया था. सोमवार की रात को जब पुलिस ने गणेश को बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. गणेश ने बताया रात में मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप मैच देख रहा था. इस दौरान बेटे ने टीवी बंद कर दिया. वह कहने लगा पहले खाना बनाओ. इससे मुझे झुंझलाहट हुई और मेरी उससे बहस होने लगी. लड़ाई ज्यादा बढ़ गई तो मुझे गुस्सा आ गया. गुस्से में मैंने तार (केबल) से उसका गला घोंट दिया.
मामले में चकेरी के प्रभारी एसीपी बृज नारायण सिंह का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. पिता ने गिरफ्तारी के बाद यह स्वीकार किया है कि रात में टीवी देखते समय बेटे ने टीवी बंद कर दिया था. इससे दोनों की बहस हो गई. बाद में लड़ाई और बढ़ी तो गणेश ने बेटे दीपक का बिजली के तार से गला घोंट दिया. नशेबाजी को लेकर उनके बीच विवाद होता रहता था. मैच के बीच टीवी बंद करने से और लड़ाई और बढ़ गई.
इसे भी पढ़ें: उत्तर काशी टनल हादसा : 10वें दिन सुरंग में पहुंचा एंडोस्कोपिक कैमरा, सभी सुरक्षित, युद्ध स्तर पर ऑपरेशन जारी
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.