Khunti : हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर खूंटी जिले कें विभिन्न स्थानों पर कलश स्थापना के साथ ही जगत जननी माता दुर्गा की आराधना का पर्व वासंतिक नवरात्र शुरू हो गया। विभिन्न मंदिरों के अलावा घरों में भी सुबह शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की गई। वासंतिक नवरात्र कें पहले दिन माता के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। चैती नवरात्र के मौकें पर विभिन्न मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। भक्तिभाव से पूजा-अर्चना के बाद चंडीपाठ शुरू हुआ। पूरा क्षेत्र या देवी सर्वभूतेषु के मंत्रों से गुंजायमान हो उठा।
बाबा आम्रेश्वर धाम में डीसी-एसपी ने की पूजा-अर्चना
बाबा आम्रेश्वर धाम में हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर स्वंभू शिवलिंग बाबा आम्रेश्वर का भव्य श्रृंगार पूजा की गई। इसके साथ ही धाम परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में चैत नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हुआ। जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने परिवार के साथ बाबा भोलेनाथ और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के साथ ही खूंटी जिले की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। खूंटी की प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी बाबा भोलनाथ और दुर्गा महारानी की पूजा-अर्चना की। उपायुक्त, एसपी और बीडीओ ने श्रृंगार पूजा और महाआरती के बाद धाम परिसर के बाकी मंदिरों के भी दर्शन-पूजन किये। इस अवसर पर बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार, कैलाश भगत, प्रेमचंद महतो, महेंद्र कश्यप, दानिएल भगत, श्रीपाल चंद जैन, महेंद्र प्रसाद भगत सहित अन्य उपस्थित थे।
Also Read : बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, 11 डिब्बे पटरी से उतरे
Also Read : PM मोदी ने मन की बात में ‘टेक्सटाइल कचरे’ की चुनौतियों को लेकर किया जागरूक
Also Read : नवरात्र के पहले दिन निकाली भव्य कलश यात्रा
Also Read : सरहुल की शोभा यात्रा को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव…जानें DETAILS
Also Read : PU छात्र संघ चुनाव : 107 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष
Also Read : म्यांमार में फिर डोली धरती, मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार