रांची : सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस एडमिशन का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने वाले रैकेट के मास्टरमाइंड निशांत सिंह उर्फ नितांत को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. झारखंड पुलिस ने मुजफ्फरपुर सदर थाना पुलिस के सहयोग से रविवार देर शाम उसे गोबरसही से दबोचा. निशांत ने आकाशवाणी पटना और रांची दूरदर्शन केंद्र में कार्यरत दो अफसरों से उनकी पुत्रियों का एमबीबीएस में नामांकन कराने के नाम पर 37 लाख रुपये ठगे थे.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि निशांत ने ओमप्रकाश झा से 18.41 लाख और दिव्य दिवाकर दिनेश से भी इतनी ही राशि ठगी थी. इन दोनों से रुपये लेने के बाद निशांत ने उन्हें नामांकन में देरी होने का बहाना बनाकर पोस्ट डेटेड चेक दिए, जो बाउंस हो गए. कई बार प्रयास करने के बावजूद रुपये वापस नहीं मिले. इसके बाद ओमप्रकाश झा ने 9 मई को रांची के जगन्नाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.
लखनऊ के केजीएमयू में नामांकन का दिया था झांसा
पुलिस की छानबीन में पता चला कि निशांत सिंह ने ओमप्रकाश और दिव्य दिवाकर की पुत्रियों का नामांकन लखनऊ के केजीएमयू में कराने का झांसा दिया था. निशांत ने रुपये अपने भाई सुशांत के खाते में ट्रांसफर करवाए थे. काफी समय बाद जब वह रुपये वापस नहीं कर सका, तो उसने फरार होकर रांची छोड़ दिया था. बाद में पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर उसे गिरफ्तार किया. अब रांची पुलिस निशांत से आगे की कार्रवाई करेगी.
Also Read: झारखंड के 59 हजार पारा शिक्षकों को नए साल की सौगात, अगले ही महीने से मिलने लगेगा लाभ