जमशेदपुर: साकची के कालीमाटी स्थित साउथ इंडियन बैंक में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग लगने से बैंक में अफरा-तफरी मच गई. बैंक के अंदर से सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

कर्मचारियों और ग्राहकों को सुरक्षित बाहर निकाला

घटना के संबंध में ड्यूटी कर रहे गार्ड ने बताया कि दोपहर में अचानक अलार्म बजा. अंदर सिर्फ धुआं ही धुआं दिख रहा था. इसके बाद वह चिल्लाते हुए अंदर गया और सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को बाहर निकाला. उसने बताया कि इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कैश और गोल्ड सुरक्षित

बैंक मैनेजर ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका अब तक पता नहीं चल सका है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. मैनेजर का कहना है कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बैंक के अंदर रखा कैश और गोल्ड सुरक्षित है.

Share.
Exit mobile version