रांची। डिस्टलरी पुल के पास विकास कुमार के कबाड़ी दुकान में देर रात भीषण आग लगी। आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। घटना रविवार देर रात करीब पौने बारह बजे की है। वहीं सड़क पर खड़ी दो गाड़ियां भी इस आग की चपेट में आ गयी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। अहले सुबह आग पर काबू पाया गया है।
हालांकि, अभी तक कितने का नुकसान हुआ है, इसका पता नहीं चल सका है।
क्या है मामला
लालपुर स्थित एक कबाड़ी दुकान में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। डिस्टलरी पुल के पास कबाड़ी दुकान में आग लगी थी, यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और कबाड़ी दुकान के आसपास दिन में काफी दुकानें लगती है। आग रात को लगी थी इसलिए दुकानें अधिकांश हटा ली गई थी, जिसके चलते नुकसान कम हुआ है। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। कबाड़ी दुकान में कई ज्वलनशील पदार्थ रखे गए थे जिसकी वजह से आग बेहद तेजी के साथ फैली और देखते ही देखते भयवाह रूप ले लिया।
स्थानीय लोगों पुलिस को फोन कर आग लगने की जानकारी दी। दमकल विभाग को पुलिस के द्वारा ही सूचित किया गया। जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और सोमवार के अहले सुबह तक आग पर काबू पाया है।