रांची। पहाड़ी मंदिर रोड स्थित एमएस बालाजी पावर सॉल्यूशन के बैटरी गोदाम में भीषण आग लगी है। आगजनी से धुंआ उठने के कारण आसपास के घरों में भी धुंआ भर गया है। सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुंआ उठते देखा।
जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास में जुटी है।
हालांकि, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग अंडरग्राउंड में लगी है और धुंआ भर जाने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत के सामना करना पड़ रहा है।