जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के सामुदायिक भवन के पास स्थित बसंत विहार अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी भीषण आग में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दर्जन भर से ज्यादा लोग झुलसकर और फ्लैट से भागने के दौरान घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया है। जिला प्रशाशन की तरफ से धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। बता दें कि गैस के ​तीन सिलेंडर बारी-बारी से विस्फोट करने के कारण आग तेजी से फैल गई। आनन-फानन में अपार्टमेंट खाली कराया गया। इस दौरान एक महिला के अपार्टमेंट में फंसी रह गई

जिस फ्लैट में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, अकेली थी महिला

बताया गया कि अपार्टमेन्ट के तीसरे तल्ले में ओपी गुप्ता नामक व्यक्ति के घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, उस समय घर में उनकी पत्नी निशा गुप्ता मौजूद थीं, जो इस घटना की शिकार हुईं और उनकी मृत्यु हो गई। मौके पर टाटा स्टील फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फ्लैट के तमाम लोगों को इस दौरान बाहर निकाल दिया गया। घटना के वक्त निशा गुप्ता अकेली ही घर पर थीं।

एक के बाद एक तीन सिलेंडर विस्फोट, इलाके में दहशत

जानकारी के अनुसार, कदमा रामनगर सामुदायिक भवन के पास स्थित बसंत विहार अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर के एक फ्लैट में सुबह-सुबह आग लग गई। इस दौरान अपार्टमेंट में रखे तीन गैस सिलेंडर बारी-बारी से विस्फोट कर गए, जिससे आग तेजी फैल गई। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग घटना के बाद बाहर निकल गए। लोगों में चर्चा है कि एक महिला उसी में फंस गई है।

टाटा स्टील की फायर ब्रिगेड टीम आग पर काबू पाने में जुटी

बहरहाल, टाटा स्टील के दो दमकल आग पर काबू पाने में जुट गए हैं। पूरे अपार्टमेंट को खाली करा दिया गया है। कदमा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग कर रही है। घटनास्थल पर स्थानीय लोग, पुलिस और टाटा स्टील की फायर ब्रिगेड टीम आग पर काबू पाने में जुट गई है। लोगों में अफरातफरी का माहौल है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई है। खबर लिखे जाने तक अगलगी के कारण का पता नहीं चल पाया था।

Share.
Exit mobile version