ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई, जिसमें 43 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं दर्जनों घायल बताये जा रहे है. बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निकटवर्ती बर्न अस्पताल का दौरा करने के बाद बताया कि आग से अब तक 43 लोगों की मौत हो गई है.
At least 43 people have died in a fire in Bangladesh’s capital city of Dhaka, reports AFP, citing the health minister of Bangladesh.
— ANI (@ANI) February 29, 2024
बर्न अस्पताल में 40 लोगों का इलाज जारी
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि शहर के मुख्य बर्न अस्पताल में कम से कम 40 घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां में लगी आग
अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद शिहाब ने कहा कि आग ढाका के बेली रोड़ के एक लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां में लगी. राग रात 9:50 बजे लगी. उन्होंने बताया कि आग तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जिससे कई लोग फंस गए. दमकलकर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया. वहीं, अग्निशमन सेवा के एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने 75 लोगों को जिंदा बचाया.
इसे भी पढ़ें: पूर्व सदर थानेदार लक्ष्मीकांत पर एफआईआर, एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला