बिहार: बिहार के अररिया जिले के झमटा वार्ड संख्या तीन में सोमवार रात एक भीषण आग लगने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए, और चार मवेशी आग में झुलस कर मर गए. इस हादसे में लाखों रुपये के घरेलू सामान, अनाज, कपड़े, टीवी, फ्रिज सहित अन्य वस्तुएं पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं.
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पछुआ हवा के कारण आग ने आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. यूसुफ, जावेद, नौशाद, हन्नान, मन्नान, नौरोज और बाबुल के घर इस आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए.
आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, अग्निशमन वाहन घटना के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा, जिससे पहले ही पीड़ितों का सामान जल चुका था.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की अपील की हैं. आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका हैं.
Also Read : सरकार ने जल संसाधन योजनाओं की समीक्षा, किसानों और बाढ़ प्रभावितों को दी प्राथमिकता