Simdega : राजमिस्त्री सोमारू बड़ाईक का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. इल्जाम है कि उसकी सगी बेटी ने धारदार हथियार से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. दिल दहला देने वाली इस वारदात को सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोनमंजरा मांझी टोली में अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर सोमारू बड़ाईक की बेटी को उस पर गुस्सा आ गया. वह आपे से बाहर हो गयी और धारदार हथियार से अपने पिता पर वार कर दिया. बेटी के वार से लहूलुहान पिता अपनी जान बचाने के वास्ते वहां से भागा. खून से लथपथ सोमारू उरांव अपने एक पड़ोसी के घर पहुंचा और उसके आंगन में ही दम तोड़ दिया. सोमारू की हत्या की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं, संदेही गुनहगार बेटी को कस्टडी में ले लिया. बताया जा रहा हि मारे गये सोमारू बड़ाईक की बेटी की मानसिक हालत बहुच बढ़िया नहीं है. खबर लिखे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था. पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
Also Read : सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर
Also Read : बिहार की राजनीति में कन्फ्यूजन का माहौल, विजय कुमार चौधरी ने दिया जवाब
Also Read : जांबाज रणधीर वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर, शिरकत करेंगे राज्यपाल
Also Read : Money Plant Care: अपनाएं ये टिप्स, पौधा रहेगा ताजगी से भरपूर
Also Read : झारखंड में शीतलहर का प्रकोप: तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
Also Read : नए साल के जश्न में दुनियाभर के दिलचस्प रीति-रिवाज, जानें कहां और कैसे मनाया जाता है नए साल का आगाज
Also Read : 2024 में झारखंड में शांतिपूर्वक संपन्न हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव, पुलिस की प्रभावी भूमिका रही अहम