धनबाद : मारवाड़ी समाज द्वारा रानी सती दादी जी की भव्य निशान यात्रा निकाली गई. निशान यात्रा कोलकाता से चलकर रानी सती मंदिर झुंझुनूं राजस्थान तक जाएगी. पदयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को आज (शनिवार) भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने अपने आवास ‘सिंह मेंसन’ के मुख्य द्वार पर फूलों की वर्षा एवं आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया. वहीं श्रद्धालुओं के बीच फल मिठाई एवं जूस का वितरण किया. इस दौरान रागिनी सिंह ने रानी सती दादी जी के रथ पर मत्था टेक पूजा अर्चना कर परिवार एवं समस्त कोयलांचल वासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना की.
मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने रागिनी सिंह को रानी सती दादी जी का प्रसाद एवं पट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से मारवाड़ी समाज के संदीप अग्रवाल उर्फ ढुल्लू, सुशील भिवानीवाला, प्रकाश संघी, पवन संघयी, ज्योति झुनझुनवाला, सुशीला केडिया, सुनीता संघायी, सुनीता जिंदल, अनिल खेमका, संतोष सिंह, अखिलेश सिंह, उमेश यादव, दिलीप भारती, अभिषेक पाण्डेय, संतोष शर्मा, चीकू महतो रूपेश सिंह, रंजन सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें: JPSC सिविल सेवा परीक्षा का विज्ञापन जारी, 342 पदों पर होगी बहाली, 1 से 29 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन