गुमला : शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में अहले सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अनियंत्रित ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत हो गई. इससे जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन शहर के बीचोबीच बना शहीद स्मारक जरूर क्षतिग्रस्त हो गया. सुबह-सुबह लोगों की आवाजाही नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. हादसे के बाद एक चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरा मौके पर खड़ा है. पुलिस ने मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है मामला

बताया गया कि अहले सुबह करीब 4 बजे रांची की ओर से छत्तीसगढ जा रहे ट्रेलर ने टावर चौक पर पालकोट की ओर से आ रहे डंपर को इतनी जोर टक्कर मारी कि शहीद स्मारक का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल इस खबर को लेकर लोगों में चर्चा है कि अक्सर रात को नशे में चालक वाहन चलाते हैं जिसके चलते इस तरह के हादसे होते हैं. मालूम हो कि टावर चौक पर शहीद स्मारक होने के कारण सड़क की चौड़ाई कम है, जिसके चलते यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं.

Share.
Exit mobile version