हजारीबाग: हजारीबाग में शहीद जयमंगल पांडेय का बलिदान दिवस मनाया गया. जयमंगल पांडेय का जन्म 1793 में खिरगांव में हुआ था. उनके वंशज सचिदानंद पांडेय ने कहा कि 1857 की क्रांति में झारखंड के वीर क्रांतिकारियों की भूमिका को नजरअंदाज किया गया है. उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर इस मुद्दे पर पहल नहीं करने का आरोप लगाया. संजर मल्लिक ने कहा कि हजारीबाग के बड़े जनप्रतिनिधियों का ध्यान शहीद जयमंगल पांडेय की ओर नहीं गया, जो कि चिंतनीय है. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे. जिसमें किशुन पांडेय, सुनील पांडेय और अन्य शामिल थे.