धनबाद : शहीद श्यामल चक्रवती समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आईआईटी आईएसएम गेट नंबर 1 के समीप बने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहिद श्यामल चक्रवर्ती की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई. श्यामल चक्रवर्ती के पुण्यतिथि पर निरसा पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के साथ-साथ सीपीएम के सभी सदस्य का कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने बताया कि श्यामल चक्रवर्ती की आज 33वीं पुण्यतिथि है और आज भी हम शहीद श्यामल चक्रवर्ती की सरकारी मान्यता के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं सरकार श्यामल चक्रवर्ती को मान्यता दे या ना दे लेकिन आम जनता आज भी उनकी शहादत को याद करती है. उन्होंने बताया कि 3 जनवरी 1991 को बैंक ऑफ़ इंडिया हीरापुर शाखा में डकैतों से संघर्ष करते हुए उस वक्त के वर्तमान एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा शहीद हुए थे साथ ही डकैतों से लड़ते हुए एक आम नागरिक शहीद श्यामल चक्रवर्ती भी शहीद हुए थे जिनकी शहादत को आज 33 वर्ष बाद भी याद करते हैं.
इसे भी पढ़ें: जेल में चलाना है मोबाइल तो आदेश चाहिए अवधेश कुमार का, रेट सुन उड़ जायेंगे होश