जामताड़ा : पति की लंबी आयु की कामना के साथ मनाया जाने वाला वट सावित्री का पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाएं सुबह से ही अपने नजदीकी वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना करती नजर आईं. पूरे शहर में दर्जनों पुराने वट वृक्षों के नीचे सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई. आकर्षक परिधानों में सजी महिलाएं अपने पति की रक्षा व उनकी लंबी आयु की कामना के साथ वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना करती नजर आईं.
प्राचीन सावित्री कथा पर आधारित यह पर्व हिंदी भाषी लोगों के बीच काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर महिलाएं सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना करती हैं और सावित्री की कथा सुनती हैं. कई प्रमुख वट वृक्षों के नीचे पूजा-अर्चना के बाद वहां मौजूद पंडितों द्वारा सावित्री की कथा सुनाई गई. शहर में मुख्य रूप से षष्ठीतल्ला, दुमका रोड शिव मंदिर, सिंचाई कॉलोनी, राजबाड़ी, सर्खेलडीह, सहाना, कोर्ट रोड, कॉलेज रोड के अलावा विद्युत उपकेंद्र परिसर स्थित वट वृक्ष तथा समाहरणालय रोड स्थित वनस्पति उद्यान के सामने पूर्व उपायुक्त सहजानंद शर्मा द्वारा लगाया गया वट वृक्ष भी महिलाओं के लिए पूजन का विशेष स्थल बन गया है. इन सभी पूजा स्थलों पर सुबह से दोपहर तक पूजा-अर्चना व कथा सुनने का कार्यक्रम चलता रहा. वनस्पति उद्यान स्थित वट वृक्ष के नीचे पूजा करने आई महिलाओं को पौधा रक्षक मनोहर राय द्वारा पूजन के लिए कमल का फूल दिया गया.