पाकुड़ : जिले में भक्तिमय माहौल में वट सावित्री पूजा संपन्न हुई. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की तथा परिक्रमा करते हुए रक्षा सूत्र बांधकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. यह पर्व महिलाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए ये व्रत रखती है. सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर भी लगाया. मौके पर पुरोहितों ने सुहागिन महिलाओं के बीच वट सावित्री कथा का वाचन किया. पूजा के बाद पुरोहित को दक्षिणा भी दी.
इसे भी पढ़ें: कनाडा और भारत के बीच तनाव के बीच ट्रूडो ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी, कहा- साथ मिलकर काम करने को तैयार