नालंदा: नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के मलामा गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका की पहचान सरस्वती देवी जो स्वर्गीय अवध सिंह की 28 वर्षीय पुत्री के रूप में की गई हैं. महिला का शव उसके मायके में फंदे से लटका पाया गया, करीब 13 साल पूर्व सरस्वती की शादी सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव निवासी चंदन से हुई थी.
घटना के बाद बेबी देवी (मृतका की मां) ने बताया कि वह घर में नहीं थी, और जब वह बाजार से काम निपटा कर लौटी, तो अपनी बेटी को एक कमरे में साड़ी की फॉल से लटका हुआ पाया. बेबी देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या उनके दामाद ने की हैं. उनका कहना था कि दो दिन पहले ही उनका दामाद घर आया था, लेकिन जब वह लौटी तो वह घर में मौजूद नहीं था.
बेबी देवी ने यह भी कहा कि पिछले छह महीनों से सरस्वती अपने मायके में रह रही थी, क्योंकि उसकी ससुराल में विवाद चल रहा था. महिला के दो बच्चे भी मायके में ही रहते थे. शनिवार को सरस्वती और उसका पति दिल्ली जाने वाले थे.
पुलिस ने दामाद की तलाश शुरू की
सरमेरा थाने के प्रोबेशनर डीएसपी मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बताया कि महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया हैं. पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही हैं और मृतका के पति की तलाश जारी हैं. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं और मामले की जांच की जा रही हैं. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.