Joharlive Team
मेदिनीनगर। छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सुदूर नक्सल क्षेत्र के रुदवा गांव के टोला कुन्डौली में विवाहिता पुष्पा देवी की हत्या कर शव जला दिए जाने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। पड़वा थाना के छेछौरी गांव निवासी पार्वती कुंवर ने छत्तरपुर थाना में आवेदन देकर बेटी की हत्या कर शव जला दिए जाने को लेकर दामाद, समधी, सास व ननद के उपर आरोप लगाया है। पार्वती ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व कुन्डौली निवासी संजय भुइयां के पुत्र रामु के साथ शादी हुई थीं। लेकिन एक जनवरी की रात पुष्पा की हत्या कर दी गयी। दामाद रामु ने फोन कर उन्हें बताया कि पुष्पा की तबियत काफी खराब है जल्दी आ जाइए। जब बेटी से मिलने अपने दूसरी पुत्री किरण के साथ गया तो पुष्पा मृत पायी गयी। जब मैंने उनके विरुद्ध थाना में शिकायत करने को कही तो उन चारों ने मिलकर मुझे और मेरी दूसरी बेटी किरण को कमरे में बंद कर जबरन साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से पुष्पा का शव को जला दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस जांच में जुट गयी है।