बोकारो । जिले के अमलाबाद ओपी क्षेत्र के जीपी कैप स्थित बीसीसीएल के क्वार्टर में एक विवाहिता महिला का शव फंदे से लटकता मिला। महिला की पहचान रिंकु देवी (19) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज लड़की के मायके वालों को सूचना दी है।
बताया जाता है कि महिला का शव उसके ससुराल में मिला है। परिवार के लोगों का दावा है कि महिला ने दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो महिला का शव फंदे से उतार कर नीचे रखा गया था। महिला के ससुराल वालों ने बताया कि लड़की का मायका बिहार के चकाई में हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने अपनी तरफ से फिर परिवार को सूचित किया। लड़की के पिता का नाम सुखदेव रजक है। वह बीसीसीएल में कार्यरत हैं। उसके पति का नाम योगेंद्र रजक उर्फ राजा है। पुलिस की पूछताछ में पति ने बताया कि वह घटना के समय दूसरे कमरे में सो रहा था।