धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 29 वर्षीय विवाहिता मुन्नी देवी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. रविवार शाम को स्थानीय लोगों ने भेलाटांड़ काली मंदिर स्थित तालाब में महिला का तैरता हुआ शव देखा और इसकी जानकारी मृतका के परिजनों को दी. परिजनों ने शव को तालाब से निकालकर SNMMCH अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसकी मौत की पुष्टि की. मृतका के परिजनों के अनुसार, मुन्नी देवी रविवार दोपहर अपने घर में बर्तन धो रही थी, लेकिन इसके बाद वह अचानक कैसे तालाब तक पहुंची, यह किसी को भी पता नहीं चला. परिजन इस बात से हैरान हैं कि वह तालाब तक पहुंची कैसे. मृतका के पति, दिनेश प्रसाद, जो DGMS में वाहन चालक के रूप में कार्यरत हैं, ने इस घटना की जानकारी SNMMCH प्रबंधन से प्राप्त की.
मामले की जानकारी प्राप्त होते ही SNMMCH प्रबंधन ने सरायढेला पुलिस को सूचित किया. फिलहाल, महिला का शव मोर्चरी में रखा गया है और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के असली कारणों का पता चल सके.