देवघर : झारखंड के देवघर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां घर से पिछले तीन दिनों से गायब एक शादीशुदा महिला होटल में अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई है. इसके बाद महिला और उसके पति पक्ष के लोग थाना पहुंच गए, जहां जमकर बवाल हुआ. पति ने अब जहां उस महिला यानी अपनी पत्नी को रखने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर महिला भी अपने पति के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी है.
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी को अभी 6 महीने ही हुए थे. महिला पिछले 3 दिनों से देवघर स्थित एक मोहल्ले में स्थित अपने घर से गायब थी। उसके पति ने बताया कि शादी के बाद पहले 2 महीने तक पत्नी घर पर अच्छे से रही, लेकिन बाद में वह अक्सर मायके जाने और घूमने जाने का बहाना बनाकर घर से बाहर रहने लगी। इधर, 3 दिन पहले जब पति काम पर गया तो महिला ने अपने प्रेमी को घर में बुला लिया और फिर दोनों फरार हो गए। इस संबंध में पति ने नगर थाना में आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की थी। पुलिस ने महिला के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर होटल में छापेमारी की और उसे प्रेमी के साथ पकड़ लिया।
मायके वाले ने लगाए गंभीर आरोप
इधर, महिला के मायके वालों ने इस मामले को और जटिल तब बना दिया जब उन लोगों ने पति और ससुरालवालों पर बेटी की हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.