रांची। आगामी दीपावाली एवं छठ को देखते हुए अब रविवार को भी दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे. बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए बन्ना गुप्ता ने बताया कि बाजार रात आठ बजे की बाध्यता समाप्त करने की दी गयी है.
इसके साथ ही छठ एवं अन्य त्योहार सार्वजनिक तौर पर करने की छूट दी गयी है मगर लोगों से अपील की गयी है कि वे छठ एवं अन्य पर्व घर-मकान में ही करें तो बेहतर होगा. इसके साथ ही अब शादी समारोह में 500 लोग शामिल हो सकते हैं. इसकी छूट प्रदान की गयी है. स्टैडियम में अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शक हिस्सा ले सकते हैं.
कोचिंग सेंटरों में उम्र सीमा को खत्म कर दी गयी है. अब सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हो सकते हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे.
बैठक में ये लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
-छठ नदी-तालाब में करने की छूट
-शादी में 500 लोग शामिल हो सकते है
-स्टैडियम में 50 फीसदी के साथ खेल-कूद आयोजन होगा
-कोचिंग में उम्र की बाध्यता समाप्त कर दी गयी
-आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
-दुर्गा पूजा के गाइडलाइन के तहत काली पूजा का आयोजन होगा