जमशेदपुर: शहर मे दीपावली को लेकर बाजार सज चूका है. जहां मिट्टी के दीये, पूजन सामग्रीयों की बिक्री हो रहीं है. साथ ही रंगोली की बिक्री भी जोरो पर है. वहीं यूपी और लखनऊ से रंगोली की टीम जमशेदपुर पहुंची है. आकर्षक, सुगम तरीके से रंगोली बनाने की छलनी और रंग आदि की बिक्री कर रहें हैं. बता दें कि मान्यता है की दीपावली के दिन घर के आंगन और दरवाजे के द्वार पर रंगोली बनायी जाये तो मां लक्ष्मी का आगमन होता है. जमशेदपुर शहर मे लोग दीपावली का त्यौहार काफ़ी धूम धाम से मनाते है. वहीं रंगोली विक्रेताओं की माने तो इस वर्ष बाजार मे बिक्री काफ़ी अच्छी है.

ये भी पढ़ें:मासिक आपराधिक संगोष्ठी का आयोजन, एसएसपी किशोर कौशल ने दिए दिशा निर्देश

Share.
Exit mobile version