पाकुड़: जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गांधी चौक से अंबेडकर चौक तक मार्च-पास्ट का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल कर रहे थे. अंबेडकर चौक में जवानों ने अधिकारियों को सलामी दी. साथ ही एसपी हरदीप पी जनर्धन ने मौके पर पुलिस जवानों को शपथ दिलाई. जवानों को शपथ पत्र के साथ एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई. उपस्थित अधिकारी व कर्मियों को संबोधित करते हुए पाकुड़ डीसी ने कहा कि यहां राष्ट्रीय एकता के लिए लोगों को शपथ दिलायी गई. उन्होंने कहा की सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के महत्वपूर्ण स्तंभ थे. आज भारत का वृहत स्वरूप सरदार पटेल की ही देन है. लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना ही सच्ची श्रद्धाजंलि होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार पटेल थे. मौके पर अनुमंडल पुलिस पधाधिकारी अजीत कुमार विमल, प्रशिक्षित डीएसपी अजय आर्यन, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, मोफशिल थाना प्रभारी सतीश कुमार, मालपहाड़ी सत्येंद्र कुमार यादव, इंस्पेक्टर उमा शंकर सहित पुलिस जवान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: डायलिसिस यूनिट और कुपोषण केंद्र मरीजों के लिए बनेगा वरदान : बन्ना गुप्ता