पुरुलिया। पुरुलिया में एक बार फिर माओवादी पोस्टर देखे गये हैं। शुक्रवार को मानबाजार इलाके में माओवादियों के नाम से कुछ पोस्टर चस्पा पाये गये जिनमें एक नम्बर ब्लॉक के बीडीओ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। हालांकि ये पोस्टर माओवादियों ने लगाए हैं या खुराफाती तत्वों ने ऐसा किया है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
बताया गया है कि पुरुलिया के मानबाजार इलाक़े में शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने मानबाजार-बड़ाबाजार और मानबाजार-बंदवान मार्ग पर अलग-अलग पेड़ों पर कई पोस्टर देखे।
किसी मे श्वेत पन्ने पर लाल स्याही से लिखा हुआ है तो किसी मे नारंगी रंग के कागज पर लिखा गया है। हालांकि लिखावट पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन समझा जा सकता है कि एक लॉज को बंद करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी दावा किया है कि बीडीओ ने उस लॉज को खोला था। साथ ही बीडीओ मोनाजकुमार पहाड़ी को लॉज बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
पोस्टर के नीचे ‘माओवादी’ लिखा है। बरामद हुए पोस्टरों की वाक्य संरचना और स्पेलिंग में कई गलतियां हैं। आमतौर पर माओवादी पोस्टरों में बंगाली लिखावट में भूल नहीं होती। इसलिए, इसे असामाजिक तत्वों की खुराफात माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि माओवादी शहीद सप्ताह 28 जुलाई से तीन अगस्त तक चल रहा है। बंगाल में सीपीआई (माओवादी) संगठन बहुत कमजोर है। ये किसी तरह झारखंड बॉर्डर से काम कर रहे हैं। इसे लेकर राज्य पुलिस अभी भी सतर्क है। जंगलमहल के चार जिलों पुरुलिया, बांकुडा, झाडग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर के 29 थाना क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जंगलमहल में झारखंड और ओडिशा सीमा पर संयुक्त बलों द्वारा नियमित लांग रूट पेट्रोलिंग की जा रही है।