चाईबासा। टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाये गये 4 बम बरामद किया है। यह बम सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए थे।
जवानों ने मौके पर ही सभी बमों को नष्ट कर दिया। इधर, एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर ने बताया कि विस्फोटक सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए थे। सुरक्षाबलों ने आइईडी बरामद किया और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही नष्ट किया गया।