सुकमा। गादीरास थाना अंर्तगत मनकापाल के बोरापारा जंगल में शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे नक्सलियों की डीआरजी जवानों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच लाख रुपये का इनामी माओवादी मारा गया।
बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के दरभा डिवीजन अंतर्गत मलांगीर एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य पुरुष नक्सली को पुलिस ने ढेर कर दिया है। पांच लाख के इनामी नक्सली कमलेश के शव के साथ हथियार व सामग्री भी बरामद हुआ है। डीआरजी के सभी जवान सुरक्षित हैं, सर्च अभियान अभी भी जारी है।