रांची: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तमाड़ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के सदस्य को दबोचा गया है. माओवादी दस्ते का सक्रिय सदस्य एनेम हस्सा पूर्ति पांच पुलिसकर्मियों की शहादत में शामिल था. पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तमाड़ थाना क्षेत्र के राडग़ांव और रंगामटी के बीच से उसे गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि तमाड़ क्षेत्र का रहने वाला है. माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य होने के साथ घातक हमले करने में माहिर है. पांच पुलिसकर्मियों की शहादत में भी इसकी भूमिका थी.
एनआईए ने किया था गिरफ्तार
चार साल पहले इसे एनआईए ने गिरफ्तार किया था. बाद में बेल पर छूट कर वापस से दस्ते में शामिल हो गया. NIA की ओर से उग्रवादी पर 50 हजार का इनाम रखा गया है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देशी दो नाली कट्टा और चार ज़िंदा गोली बरामद किया है. उसपर दो मामले दर्ज है. गिरफ्तार उग्रवादी ने तिरुलडीह खरसावां थाना क्षेत्र की गस्ती पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें: कोल इंडिया व सीसीएल के सीवीओ ने किया अमलो परियोजना का निरीक्षण, वर्कशॉप में हुए शामिल