रांचीः मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई. कोरोना संक्रमण को लेकर प्रतिबंधों की समीक्षा की गई. बैठक में कई मंत्री बन्ना गुप्ता समेत अन्य मंत्री भी शामिल हुए. कोरोना संक्रमण को लेकर प्रतिबंधों की समीक्षा की गई. 9वीं से 12वीं की क्लास ऑफलाइन होगी. इस दौरान वीकेंड लॉकडाउन में भी कई तरह की छूट मिली है. अब रविवार को भी रेस्टोरेंट खोले जाएंगे. इसी के साथ रात 10 बजे तक रेस्टोरेंट खोल सकते हैं. 

अंतरराज्यीय बस सेवा भी चालू होंगी. सरकार ने कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है.

शादी समारोह में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति

मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे.

स्कूल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे.

रविवार को होटल रात 10 बजे तक खुलेंगे.

जरूरत के सामान जैसे ग्राॉसरी, मेडिकल, फल, दूध की दुकानें 8 बजे तक खुलेंगे.

सरकारी व निजी कार्यालयों में उपस्थिति 100 फीसदी रहेगी.

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं होंगी.

कोचिंग सेंटर खुलेंगे. 18 वर्ष से ऊपर के स्टूंडेंट्स का टीकाकरण अनिवार्य होगा

Share.
Exit mobile version