Ranchi : अगर आप अप्रैल और मई में बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा या पश्चिम बंगाल यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण हो सकती है. खासकर उन यात्रियों के लिए जिनकी ट्रेनें धनबाद और गोमो के रास्ते चलती हैं. भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है, जिससे यात्रा में असुविधा हो सकती है.
मौर्य एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द होंगी
भारतीय रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे विकास कार्यों के कारण 18 अप्रैल, 25 अप्रैल और 2 मई को रांची से चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. वहीं, गोरखपुर से रांची जाने वाली 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस को 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 3 मई को रद्द किया गया है. इसके अलावा, 11 अप्रैल को रांची से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस भटनी तक ही जाएगी और 12 अप्रैल को गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस भटनी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी.
गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस भी प्रभावित
गोरखपुर से शालीमार के बीच चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 21 और 28 अप्रैल को रद्द रहेगी. वहीं, शालीमार से गोरखपुर जाने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 और 29 अप्रैल को रद्द रहेगी. इसके अलावा, 24 अप्रैल से 3 मई तक 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस (मौर्य) और 26 अप्रैल से 5 मई तक 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (मौर्य) भी रद्द की गई हैं.
यात्रा से पहले ध्यान रखें इन परिवर्तनों को
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों के रद्द होने या शॉर्ट टर्मिनेशन की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त कर लें. इस जानकारी के बाद अपनी यात्रा की योजना बनाएं, ताकि कोई परेशानी न हो.
यहां देखें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट :
- 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस : 18 अप्रैल, 25 अप्रैल, 2 मई
- 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस : 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 3 मई
- 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस : 21 और 28 अप्रैल
- 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस : 22 और 29 अप्रैल
- 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस (मौर्य) : 24 अप्रैल से 3 मई तक
- 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (मौर्य) : 26 अप्रैल से 5 मई तक
- 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस : 11 अप्रैल को भटनी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी
- 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस : 12 अप्रैल को भटनी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी
Also Read : ट्रक के नीचे घुस गया बाइक सवार, भगवान भरोसे बच गई जान