रांची : चक्रधरपुर रेल मण्डल और आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से रांची रेल मण्डल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. जिसका शेड्यूल रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
चक्रधरपुर रेल मण्डल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से रांची रेल मण्डल से परिचालित ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/04/2024 को रद्द रहेगी.
ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
आद्रा मंडल के आद्रा-खड़गपुर रेलखंड पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 27/04/2024, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/04/2024 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29/04/2024 को रद्द रहेगी.
बदले रूट से जाएगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/04/2024 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29/04/2024 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, महुदा, आद्रा, खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 28/04/2024 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29/04/2024 को अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर, आद्रा, महुदा, चन्द्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला के स्थान पर खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला होकर चलेगी.
रोलिंग ब्लाक से बदलेगा ट्रेन का रूट
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा. रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 10-04-2024 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 12-04-2024 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मूरी होकर चलेगी.
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : धनबाद में ‘ट्रांसजेंडर उम्मीदवार’ की एंट्री ने बढ़ाई नेताओं की हार्ट बीट