Ranchi : रांची रेल डिविजन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि टेक्निकल फॉल्ट के कारण 25 और 26 फरवरी को कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अतिरिक्त, कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है.
रद्द ट्रेनों की सूची :
- 12874 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस : 25 और 26 फरवरी को रद्द.
- 12826 आनंद विहार टर्मिनल-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस : 26 फरवरी को रद्द.
- 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस : 25 फरवरी को रद्द.
मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें :
- 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस : वाया मुरी, 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग चुनार, वाराणसी, लखनऊ होकर चलेगी.
- 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस : 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, इटारसी होकर चलेगी.
विलंब से चलने वाली ट्रेनें :
- 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस : 22 फरवरी को दो घंटे विलंब से संबलपुर से चलेगी.
- 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस : 22 फरवरी को एक घंटा विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.
हालांकि, 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (23 फरवरी) और 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस (25 फरवरी) सामान्य रूप से चलेगी, जिनकी पहले हटिया तक ही आगमन और प्रस्थान की सूचना दी गई थी.
Also Read : महाकुंभ जा रही कार हुई भीषण सड़क हादसे का शिकार, चार की मौ’त
Also Read : हाइवा की चपेट में आकर दो युवकों की मौ’त, परिजनों का विरोध
Also Read : बोकारो DC आवास में लाखों की चोरी, पुलिस प्रशासन की उड़ी नींद
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 22 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : आदिवासी युवाओं को हर लिहाज से मजबूत बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : CM हेमंत सोरेन
Also Read : जंगल में छिपकर साइबर अपराध को दे रहे थे अंजाम, 8 अपराधी गिरफ्तार
Also Read : शिवशक्ति के पूजा का अद्भुत संयोग शिवरात्रि : आचार्य प्रणव
Also Read : आशिक और उसके दोस्तों संग मिलकर पत्नी ने की थी संदीप की हत्या, SDPO क्या बता गये… जानें