Jamshedpur : रेलवे ने जमशेदपुर-टाटानगर और रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा एक ट्रेन का रूट भी बदल दिया गया है. यह निर्णय आगामी दिनों में ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभावित करेगा.
इन ट्रेनें को रद्द किया गया हैं :
- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (पुरी से दिल्ली जाने वाली) 28 फरवरी को रद्द रहेगी.
- टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 26, 28 फरवरी और 2 मार्च को रद्द किया गया है.
- आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी.
- हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द कर दी गई है.
इसके अलावा इन ट्रेनों को भी रद्द किया गया :
- हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी को.
- आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी को.
- आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस 26 फरवरी को.
- रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी को.
- भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी को.
- नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 27 फरवरी को.
- हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 28 फरवरी को.
रूट में बदलाव :
रेलवे ने रांची-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस का रूट 26 फरवरी को बदल दिया है. यह ट्रेन अब वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, झांसी होते हुए बीना से अपने मुख्य मार्ग पर लौटेगी.
महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों के लिए राहत :
महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. अमृतसर-टाटानगर विशेष आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन एक तरफा चलाई जाएगी. यह ट्रेन 27 फरवरी को वाराणसी या पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से पकड़ सकते हैं. यात्रा मार्ग में जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमोह, बोकारो स्टील सिटी और पुरुलिया स्टेशन में रुकेगी.
Also Read : देवघर में बोले CM हेमंत- आस्था के इस केंद्र को और मजबूती के साथ आगे ले जाएंगे
Also Read : चुटूपालू घाटी में ट्रेलर का हुआ ब्रेक फेल, फिर मचा तहलका
Also Read : महुआ माझी के स्वास्थ्य की निगरानी में खुद जुटे मंत्री इरफान अंसारी