रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्यों को लेकर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ का रूट बदला गया है. इसे लेकर रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है. 08644/08643 आसनसोल-आद्रा आसनसोल मेमू स्पेशल 15.02.2024 और 17.02.2024 को रद्द रहेगी. 08665/08666 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू स्पेशल 16.02.2024 को रद्द रहेगी. इसके अलावा 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल, 13.02.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से ही चलेगी. 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 15.02.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी. वहीं 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल स्पेशल, 15.02.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा तक जाएगी. 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, दिनांक 12.02.2024, 15.02.2024 और 16.02.2024 को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी के रास्ते चलेगी.
इसे भी पढ़ें: कैंसर से ग्रसित था बच्चा, इलाज कर रहे डॉक्टर ने ही मरीज के लिए किया ब्लड डोनेट