Bihar : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को आने-जाने की सुविधा को अधिक बेहतर किया गया हैं. रेलवे ने गया और कोयंबटूर के बीच एक नई साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन गया और आसपास के इलाकों के यात्रियों को भारत के दक्षिणी राज्यों की यात्रा में सुविधा प्रदान करेगी.
ट्रेन विवरण
ट्रेन नंबर 03679 : गया-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस
प्रस्थान: 7:35 PM गया से
आगमन: 6:30 PM (तीसरे दिन) कोयंबटूर
यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी, लेकिन 11, 25 जनवरी और 1, 8 फरवरी को नहीं चलेगी.
ट्रेन नंबर 03680 : कोयंबटूर-गया स्पेशल एक्सप्रेस
प्रस्थान: 7:50 PM कोयंबटूर से
आगमन: 9:30 AM (तीसरे दिन) गया
यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को चलेगी, लेकिन 14, 28 जनवरी और 4, 11 फरवरी को नहीं चलेगी.
यात्रा मार्ग और स्टॉप्स
गया-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस train यात्रा के दौरान कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें शामिल हैं – गया जंक्शन, औरंगाबाद, सासाराम, भभुआ, डीडीयू (मुगलसराय), मिर्जापुर, प्रयागराज, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कगजनगर, मंचिर्याल, पेद्दपल्ली, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, गुडूर जंक्शन, रेनिगुंटा, तिरुत्तनी, कड़पाडी, जोलारपेटे, सेलम, ईरोड, तिरुप्पुर, बेलापुर
यात्रियों की सुविधा
यात्री अपनी यात्रा के दौरान अपने साथ खाना और पेय पदार्थ ले जा सकते हैं. गया-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से भारतीय रेलवे ने बिहार और तमिलनाडु सहित अन्य दक्षिणी राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा होगी.
Also Read : अब जल्द मिलेगी सड़क जाम से निजात, उपायुक्त की पहल
Also Read : कपकपाती ठंड में आधी रात सड़कों पर निकले रांची DC
Also Read : महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को हाई-स्पीड इंटरनेट की मिलेगी सुविधा
Also Read : अर्धनग्न अवस्था में मिली बॉडी, मामले की जांच में जुटी पुलिस