Ranchi : झारखंड में IAS और IPS स्तर के आला अधिकारियों को उनकी मनचाही पोस्टिंग दिलाने और ठेका मैनेज करने का दावा कर उनसे मोटा माल झटकने के इल्जाम में रांची पुलिस ने दो लोगों को कस्टडी में लिया है। इनके नाम कैप्टन सिंह सलूजा और सज्जाद उर्फ मुन्ना बताये गये हैं। कैप्टन सिंह सलूजा रांची के स्टेशन रोड स्थित बंसल प्लाजा में रहता है, वहीं सज्जाद उर्फ मुन्ना मेन रोड स्थित पंजाब स्वीट्स होटल के बगल में अली रेसीडेंसी में रहता है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज वायरल हुआ है। हालांकि इस वायरल रिलीज में किसी थाने या पुलिस अधिकारी का जिक्र नहीं है।
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों शख्स से रांची के चुटिया थाना में पूछताछ की जा रही है। इन दोनों ने पूछताछ में पुलिस को और तीन लड़कों का नाम बताया है। इनमें दो जमशेदपुर और एर रांची का रहने वाला है। वायरल प्रेस रिलीज में दिये गये जानकारी के अनुसार आयन सरकार जमशेदपुर के सोनारी और चंदन लाल जमशेदपुर के हल्दी पोखर का रहने वाला है। वहीं, सूर्य प्रभात रांची के क़डरू इलाके में रहता है। तफ्तीश से यह पता चला है कि कैप्टन सिंह सलूजा और सज्जाद उर्फ मुन्ना IAS और IPS स्तर के आला अधिकारियों को मनचाही पोस्टिंग का आश्वासन दे रहे हैं। जांच में पीड़ित लोगों की पहचान की जा रही है। इन दोनों के खुलासे के बाद कुछ बड़े सफेदपोश चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
Also Read: फर्जी अफसर बन जमा रहा था धौंस, खुल गई पोल
Also Read:‘सेतु’ पर इस जगह बड़ा हादसा, घंटों फंसे रहे लोग
Also Read:सोना-चांदी का आज क्या चल रहा है भाव, खरीदारी से पहले कर लें चेक
Also Read:RG KAR मामले में दोषी को फांसी देने की मांग पर HC में सुनवाई आज
Also Read:Sana Khan बनीं दूसरी बार मां, शेयर की बेटे की पहली तस्वीरें
Also Read:भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल