धनबाद: जिले के विधि व्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को गांधी सेवा सदन में कृष्णा अग्रवाल सत्याग्रह पर बैठे.  इस दौरान कई नेता और समाज सेवियों का सहयोग उन्हें मिला और उनकी हौसला अफजाई की. वहीं सत्याग्रह पर बैठे कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद करने को लेकर वह सत्याग्रह पर बैठे हैं और जब तक कोई वरीय अधिकारी द्वारा उचित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वो धरना पर से नहीं उठेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में विधायक ढुल्लू महतो और विधायक राज सिन्हा के द्वारा जो आवाज उठाया गया था उसमे उनका निजी स्वार्थ छिपा है. लेकिन वह निस्वार्थ भावना से गिरते व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाए हैं .

इस दौरान उनके समर्थन में कांग्रेस के पूर्व सांसद ददई दुबे भी सत्याग्रह में शामिल हुए और कृष्णा अग्रवाल द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा कि धनबाद में जिस तरह से अपराध बढ़े हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर सवाल खड़े होते हैं. जब वह धनबाद के सांसद थे तो उनके कार्यकाल में इस तरह की कोई घटनाएं नहीं घटी उन्होंने वर्तमान सांसद पीएन सिंह पर भी निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: पेपर लीक और नकल रोकने के कानून लागू करने का रास्ता साफ, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दी मंजूरी

Share.
Exit mobile version