रांची। सीसीएल (CCL) प्रबंधन ने जीएम सहित कई अफसरों का तबादला कर दिया है। इसका आदेश अधिकारी स्थापना शाखा ने मंगलवार को जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार कुछ अफसरों के विभाग बदले गए हैं। कई अफसरों का एरिया भी बदल दिया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जारी अधिसूचना के आधार पर जीएम (जूलॉजी) और कोल लॉजिस्टिक के नोडल ऑफिसर रहे वीके शुक्ला का तबादला जीएम (पीएंडपी) और कोल लॉजिस्टिक के नोडल ऑफिसर के पद पर किया गया है।
जीएम (पीएंडपी) रहे केके झा का ट्रांसफर जीएम (जूलॉजी) के पद पर किया गया है। कथारा एरिया के स्वांग वाशरी में प्रोजेक्ट ऑफिसर रहे सीएम (ईएंडएम) अरुण कुमार श्रीवास्वत का ट्रांसफर पिपरवार एरिया के पिपरवार वाशरी में किया गया है। रजरप्पा एरिया के रजरप्पा वाशरी में रहे सीएम (ईएंडएम) उमेश कुमार का तबादला प्रोजेक्ट ऑफिसर के तौर पर कथारा एरिया के स्वांग वाशरी में किया गया है।