रांची: झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री, आठ बार लोकसभा सांसद और तीसरी बार राज्यसभा सांसद बने दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज यानी 11 जनवरी को जन्मदिन है. आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन 79 साल के हो गये हैं. इस मौके पर झारखंड के मंत्री सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर शिबू सोरेन जन्मदिन की बधाई दी है.
बाबूलाल मरांडी ने शिबूसोरेन जी को जन्मदिन की दी बधाई
पूर्वमुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर शिबूसोरेन जी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राज्यसभा
सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री, झारखंड आंदोलन में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वालेआदरणीय शिबू सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. ईश्वर आपको निरोगी और प्रसन्नचित रखें. आपके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ.
बसंत सोरेन ने दिशोम गुरू को दी जन्मदिन की शुभकामनायें
दुमका विधायक बसंत सोरेन ने ट्वीट कर दिशोम गुरू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबा शिबू सोरेन जी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी. मैं ईश्वर सेआपके स्वस्थ एवं दीर्घायुजीवन की कामना करता हूँ .
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शिबूसोरेन को दी बधाई
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने वाले दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी को
जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ से प्रार्थना है , आप स्वस्थ एवं दीर्घायु हो।