धनबाद: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्सव का माहौल है. इसी बीच धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के कदैयाँ गांव में भगवा झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय में मारपीट की घटना हो गई. घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर दो-दो डीएसपी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने सख्ती दिखाई और स्थिति को कंट्रोल किया. फिलहाल वहां स्थिति सामान्य है. वहीं एसएसपी ने दोनों पक्षों की बात सुनने एवं उनके लिखित आवेदन के बाद जान कर कार्रवाई की बात कही है. हालांकि स्थानीय पीड़ित परिवार एवं पूर्व मुखिया ने वर्तमान मुखिया को घटना के लिए जिम्मेवार ठहराया एवं उनके गिरफ्तारी की मांग की है.

जब्कि वर्तमान मुखिया ने घटना अपने ऊपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए खुद को निर्दोष बताया और घटना के पीछे की वजह जमीन विवाद बताया. वहीं उन्होंने घटना के लिए अपने समुदाय को दोषी भी ठहराया. धनबाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि घटना पर पैनी निगाह है. अभी स्थिति नियंत्रण में है और सोशल मीडिया पर घटना को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने वालों पर और जांच के बाद घटना में शामिल दोनों पक्षों में जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र का इंडिया ‘ए’ टीम में चयन, परिवार में उत्सव का माहौल

Share.
Exit mobile version