रांची। राज्य में दहशत फैलाने से पूर्व अमन साहू समेत कई कुख्यात गिरोह को बड़ा झटका लगा है। इन गिरोह को सप्लाई होने जा रहा हथियारों का जखीरा को एटीएस की टीम ने पकड़ा है। झारखंड पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते को एक अहम कामयाबी मिली है। एटीएस ने अपराधियों के एक बड़े हथियार नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 35 हथियार बरामद किए हैं। उक्त जानकारी एसपी प्रशांत आनंद ने दी। उन्होंने कहा कि हथियारों में कट्टा और दूसरे हथियार शामिल हैं। एटीएस की टीम ने इस मामले में चार हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें मो. तौहीद अली उर्फ रफत, चंदन कुमार, मो. दानिश इकबाल और रंजन कुमार शामिल है। गिरफ्तार हथियार तस्कर हरेन्द्र यादव गिरोह के लिए काम करते है।
मुबारक अंसारी गिरोह सप्लाई करता है बिहार-झारखंड में हथियार
झारखंड एटीएस की टीम टंडवा के एक केस संख्या 132/21 की जांच कर रही है। जिसमें अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई कि उत्तर प्रदेश के मुबारक अंसारी गिरोह के द्वारा हथियार की आपूर्ति बिहार के गया जिले के हरेंद्र यादव गैंग और अरमान मलिक के गैंग को की जाती है। जिसके बाद अरमान मलिक गैंग द्वारा झारखंड के अमन साहू, चतरा जिले के लल्लू खान गिरोह एवं अन्य अपराधी गिरोह को हथियार उपलब्ध कराया जाता है। इसी क्रम में एटीएस की टीम को हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।