गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में निजी स्कूल की वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें सवार एक दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं, इनमें तीन की स्थिति गंभीर है. स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को रांची रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि केशवारी में संचालित जीवन ज्योति स्कूल की वैन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान स्कूल की वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कई बच्चे जख्मी हुए हैं.