रांची: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत कुछ लाभार्थियों के बैंक खाते और IFSC कोड में त्रुटियों के चलते अगस्त महीने की सम्मान राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, अगस्त में स्वीकृत सभी लाभार्थियों के खातों में राशि भेजी गई थी, लेकिन कुछ को यह राशि प्राप्त नहीं हुई.
विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और शहरी क्षेत्रों के लिए अंचलाधिकारी को संबंधित लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराते हुए उनके बैंक खाते संबंधी त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया है. इन त्रुटियों को ठीक करने के बाद, 5 दिनों के भीतर अगस्त और सितंबर की सम्मान राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की सम्मान राशि उनके बैंक खाते में प्रदान की जाती है, जो झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है.