Ranchi. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया है। उपायुक्त पलामू ए दौडे को स्थानांतरित करते हुए दुमका डीसी बनाया है। डीसी देवघर मंजूनाथ भजंत्री को स्थानांतरित करते हुए डीसी पूर्वी सिम भूम जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है। मंजूनाथ भजंत्री देवघर श्रावणी मेला की सारी जानकारी साझा करने के बाद ही प्रभार आदान प्रदान करने का निर्देश दिया गया। डीसी दुमका रविशंकर शुक्ला को स्थानांतरित करते हुए सरायकेला खरसावां जिला का डीसी बनाया गया है। डीडीसी गिरिडीह शशि भूषण मेहरा को स्थानांतरित करते हुए जामताड़ा का डीसी बनाया गया है ।निबंधक सहयोग समितियां झारखंड में संजय कुमार बरनवाल को स्थानांतरित करते हुए पाकुड़ जिला का उपायुक्त बनाया गया है। क्षेत्रीय निदेशक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार रांची के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को सिमडेगा का उपायुक्त बनाया गया है। डीसी खूंटी शशि रंजन को स्थानांतरित करते हुए पलामू का डीसी बनाया गया है । पाकुड़ डीसी वरुण रंजन को स्थानांतरित करते हुए धनबाद का डीसी बनाया गया है उत्पाद आयुक्त कारण सत्यार्थी को स्थानांतरित करते हुए गुमला का डीसी बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग मेघा भारद्वाज को स्थानांतरित करते हुए कोडरमा का डीसी बनाया गया है । निदेशक कृषि चंदन कुमार को स्थानांतरित करते हुए रामगढ़ डीसी बनाया गया है। संयुक्त सचिव पर्यटन विभाग हिमांशु मोहन को स्थानांतरित करते हुए लातेहार का डीसी बनाया गया है। निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी विशाल सागर को स्थानांतरित करते हुए देवघर का डीसी बनाया गया है आदिवासी कल्याण आयुक्त रांची लोकेश मिश्र को स्थानांतरित करते हुए खूंटी का डीसी बनाया गया है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

Share.
Exit mobile version