पटनाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार सुबह 11 बजे वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट संसद में पेश किया. विभिन्न राजनीतिक पार्टियां और नेता बजट-2024 को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
यह बजट गरीब,महिला,युवा और किसानों के हित में है जिसमें सबका ख्याल रखा गया है,इस बजट से देश व देशवासियों की आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी।आशा,आंगनबाड़ी आदि कार्यकर्ताओं को आष्युमान भारत योजना के दायरे में लाने का निर्णय अद्वितीय है। देश के बजट के लिए मा.@narendramodi जी को बहुत-बहुत बधाई
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 1, 2024
मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “यह बजट गरीब, महिला, युवा और किसानों के हित में है जिसमें सबका ख्याल रखा गया है, इस बजट से देश व देशवासियों की आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी. आशा,आंगनबाड़ी आदि कार्यकर्ताओं को आष्युमान भारत योजना के दायरे में लाने का निर्णय अद्वितीय है. देश के बजट के लिए माननीय नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई.”