गढ़वा : अयोध्या में स्थापित रामलला की पोशाक डिजाइन करने वाले मनीष त्रिपाठी गढ़वा के बंशीधर नगर के बंशीधर मंदिर में स्थापित राधा-कृष्ण की पोशाक डिजाइन करेंगे. मनीष की डिजाइन की गई पोशाक जनमाष्टमी के मौके पर राधा-कृष्ण को पहनाया जाएगा. मनीष त्रिपाठी ने बंशीधर मंदिर पहुंचकर पोशाक बनाने के लिए राधा-कृष्ण की प्रतिमा का माप लिया. मनीष त्रिपाठी ने कहा कि वे लगातार भगवान राधा-कृष्ण का ध्यान कर रहे हैं कि भगवान कैसा पोशाक पहनना पसंद करेंगे. वे राधा-कृष्ण से पोशाक डिजाइन करने के लिए मार्गदर्शन मांग रहे हैं.
राधा-कृष्ण का त्रिभंगी और बांके स्वरूप दिखेगा
बंशीधर मंदिर न्यास समिति ने मनीष त्रिपाठी से संपर्क किया था, जिसके बाद उन्होंने पोशाक डिजाइन करने के लिए अपनी सहमति दे दी थी. मनीष के डिजाइन किये गये वस्त्र में भगवान राधा कृष्ण का त्रिभंगी और बांके स्वरूप भाव दिखेगा. बंशीधर नगर में स्थापित भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति शुद्ध 32 मन (1280 किलो) सोने से बनी है. भगवान कृष्ण की मूर्ति की लागत करीब 2500 करोड़ रुपये है.