नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए सिसोदिया ने कहा, ” दुनिया की सारी ताकतें भी अगर इकट्ठी हो जाएं तो सच्चाई को नहीं हरा सकती है.” सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है और साथ ही उन वकीलों को भी धन्यवाद कहा है जिन्होंने उनके लिए कोर्ट में केस लड़ा था.

सिसोदिया ने कहा, ”बजरंगबली की कृपा है कि 17 महीने बाद मैं रिहा हो गया. एक ही सफलता का मंत्र है. दिल्ली के एक-एक बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनाना है. हम तो रथ के घोड़े हैं. हमारा असली सारथी जेल में बंद है और वह बाहर आ जाएगा. जेल के ताले टूटेंगे और केजरीवाल छूटेंगे.”

मनीष सिसोदिया ने कहा बीजेपी के मंसूबे काभी पूरे नहीं होंगे

बीजेपी को लगता है कि मनीष सिसोदिया को रोक कर दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिलाने देंगे. अगर वो ऐसा सोचते हैं तो वो भुलावे में हैं. इसके लिए मैं, अपनी जान की बाजी लगा दूंगा. बीजेपी वालों को वैसा नहीं करने दूंगा. मैं, लोगों से कहूंगा कि सीएम अरविंद केजरीवाल, इसलिए जेल में नहीं है कि उन्होंने बुरे काम किए, बल्कि वो जेल में इसलिए हैं कि दिल्ली वालों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की.

सिसोदिया ने ये भी कहा कि, ” आपकी इन आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है. मुझे उम्मीद थी कि सात से आठ महीने में न्याय मिल जाएगा, लेकिन कोई बात नहीं 17 महीने लग गए. 17 महीने लग गए लेकिन जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई है. भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है. बीजेपी वालों ने बहुत कोशिशें की. उन्होंने सोचा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे.”

Share.
Exit mobile version